मान के जर्मनी दौरे से पंजाब, पंजाबियों का हुआ अपमान: मजीठिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के जर्मनी भ्रमण के दौरान अनुचित आचरण के कारण पंजाब और पंजाबियों का अपमान हुआ है। शिअद नेता ने गुरुद्वारा छेत्र साहिब में मत्था टेकने के बाद यहां पत्रकारों से कहा, पंजाबियों को सोशल मीडिया में …

अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के जर्मनी भ्रमण के दौरान अनुचित आचरण के कारण पंजाब और पंजाबियों का अपमान हुआ है। शिअद नेता ने गुरुद्वारा छेत्र साहिब में मत्था टेकने के बाद यहां पत्रकारों से कहा, पंजाबियों को सोशल मीडिया में खबरों के साथ-साथ फ्रैंकफुर्त में मुख्यमंत्री के विमान के यात्रियों के टवीट से दुखी हैं कि वह (मान) तेजी से नहीं चल सकते थे और उन्हें पत्नी और सहयोगियों का सहारा लेना पड़ा।

यह दावा भी उतना ही अपमानजनक है कि मुख्यमंत्री को विमान से इसलिए उतारा गया क्योंकि वह नशे की हालत में थे। इस सबसे उन पंजाबियों के गौरव को ठेस पहुंचाई है, जिनका जीवन के सभी क्षेत्रों में उपलब्धि का समृद्ध इतिहास रहा है। मजीठिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर विश्वास करने का कारण था, जिसमें मुख्यमंत्री के विमान से उतरने और पूरे दल के सामान को हटाने के कारण हुई देरी का विवरण भी दिया गया था।

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री का आप के सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम था, जिसे एक प्रमुख कार्यक्रम के रूप में प्रचारित किया जा रहा था और कोई कारण नहीं था कि मुख्यमंत्री इसमें शामिल नहीं होंगे क्योंकि उनकी जर्मनी की आधिकारिक यात्रा एक दिन पहले समाप्त हो गई थी। उन्होंने कहा कि यह तथ्य कि मुख्यमंत्री सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाए, रिपोर्टों को बल देता है। मजीठिया ने कहा कि इन कृत्यों ने दुनिया भर में पंजाबियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचायी है। इससे पहले भी जर्मनी की यात्रा के दौरान,  मान ने झूठ बोलकर भारत की विश्वसनीयता को चोट पहुंचाई थी कि बीएमडब्ल्यू पंजाब में एक कार निर्माण संयंत्र स्थापित करेगी।

इस दावे को बवेरियन मोटर वर्क्स (बीएमडब्ल्यू) ने तुरंत खारिज कर दिया गया था और यहां तक ​​​​कि यह मजाक में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री ने भगवंत मोटर वर्क्स का जिक्र किया होगा, जब उन्होंने ये अजीब दावे किए थे। मजीठिया ने मुख्यमंत्री से यह भी बताने को कहा कि उन्होंने जर्मनी में पंजाब का प्रदर्शन कैसे किया। मान ने दावा किया है कि वह जर्मनी में पंजाब का प्रदर्शन करने गए थे, लेकिन विधानसभा में बार-बार कहा है कि पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया है। उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने जर्मनी में क्या दिखाया, क्योंकि उनकी सरकार छह महीने ही सत्ता में रही है।

ये भी पढ़ें- मान के जर्मनी दौरे से पंजाब, पंजाबियों का हुआ अपमान: मजीठिया

 

 

संबंधित समाचार