बरेली: राष्ट्रीय पोषण माह के तहत निकाली गई रैली, किया लोगों को जागरुक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत मंगलवार को जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने विकास भवन से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सेविकाओं द्वारा हरी साग-सब्जी खाना है, एनीमिया दूर भगाना है, संतुलित आहार खाना है कुपोषण दूर भगाना है, सही पोषण देश रोशन, जैसे नारे लगाए गए। …

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत मंगलवार को जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने विकास भवन से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सेविकाओं द्वारा हरी साग-सब्जी खाना है, एनीमिया दूर भगाना है, संतुलित आहार खाना है कुपोषण दूर भगाना है, सही पोषण देश रोशन, जैसे नारे लगाए गए।

रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान लोगों को पोषण की महत्ता की भी जानकारी दी गई। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी मौजूद रहीं। इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर समस्त ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों से जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में शहर, बिथरी चैनपुर, क्यारा एवं भोजीपुरा विकासखंड से 15-15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: रेलवे यार्ड से लोहा चुराने वाले दो आरोपियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज