पंतनगर: बाइक से ड्यूटी जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालकुंआ-पंतनगर मार्ग पर बाइक सवार लालकुंआ निवासी युवक को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव …
पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालकुंआ-पंतनगर मार्ग पर बाइक सवार लालकुंआ निवासी युवक को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार बंगोली कॉलोनी, लालकुंआ निवासी जितेंद्र राय सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। रोजाना की तरह वह शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे कंपनी में ड्यूटी के लिए अपनी बाइक से आ रहा था। तभी लालकुंआ-पंतनगर मार्ग पर सब्जी अनुसंधान केंद्र के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकों जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वह ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर एकत्र लोगों ने लहूलुहान अवस्था में युवक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। जिसकी सूचना पर घर में कोहराम मच गया।
