सुप्रीम कोर्ट ने कोविड के दौरान आईपीएल मैच कराने संबंधी याचिका की खारिज
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के आयोजन का मुद्दा उठाया गया था। न्यायालय ने कहा कि समय गुजरने के साथ ही कुछ याचिकाएं अप्रासंगिक हो गई हैं। यह याचिका दिल्ली के …
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के आयोजन का मुद्दा उठाया गया था। न्यायालय ने कहा कि समय गुजरने के साथ ही कुछ याचिकाएं अप्रासंगिक हो गई हैं। यह याचिका दिल्ली के एक व्यक्ति ने पिछले साल अप्रैल में दायर की थी।
प्रधान न्यायाधीश यू.यू. ललित और न्यायमूर्ति एस. आर. भट की पीठ ने कहा, ‘हमे इस याचिका पर विचार करने का कोई कारण नहीं दिखता।’ सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने पीठ को बताया कि याचिका कोविड-19 के प्रकोप के दौरान दायर की गई थी, जब शहरों में लॉकडाउन लागू था। पीठ ने कहा, ‘यह अब अप्रासंगिक हो गयी है।’
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने उद्धव गुट को दिया ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह, पार्टी का नाम होगा ‘शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे’
