ग्वालियर में 17वें अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव 29 से, ताइवान होगी पार्टनर कंट्री 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीडा संस्थान अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव उदभव उत्सव का आयोजन 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक आयोजित करेगी। उदभव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन किरण भदौरिया ने आज पत्रकारों को …

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीडा संस्थान अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव उदभव उत्सव का आयोजन 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक आयोजित करेगी। उदभव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन किरण भदौरिया ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष ताइवान कार्यक्रम की पार्टनर कन्ट्री होगी। शुभारम्भ समारोह में ताईवान के भारत में प्रतिनिधि राजदूत बाओशुआन गेर शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें – IIT Madras: पर्यावरण संकट समाधान के विषय पर कार्बन जीरो चैलेंज का कर रहा आयोजन

नृत्य एवं संगीत समारोह में इस वर्ष ताइवान, उजबेकिस्तान, किर्गिस्तान एवं श्रीलंका के दलों के साथ जम्मू काश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के 1000 से अधिक कलाकार ग्वालियर के विभिन्न स्टेजों पर चैम्पियनशिप ट्राफी जीतने के लिये अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे । कार्यक्रम जीवाजी विश्वविद्यालय एवं सिंधिया कन्या विद्यालय के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

डॉ. पाण्डेय एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन किरण भदौरिया ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव उदभव उत्सव का यह 17वां वर्ष है । विगत वर्षो में ग्रीस, इटली, स्पेन, रूस, स्लोवाकिया, फ्रांस, टर्की, रशिया, बुल्गारिया, साउथ कोरिया, किर्गिस्तान, अजरबैंजान, रिपब्लिक ऑफ यकुटिया, चीन, यूक्रेन, इजिप्ट, इण्डोनेशिया, थाईलैण्ड, बंगलादेश, श्रीलंका आदि देशों के कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियाँ उदभव उत्सव के अन्तर्गत ग्वालियर में दे चुके हैं।

इस वर्ष क्षेत्रीय प्रगति एवं विकास की सम्भावनाओं को देखते हुए ताइवान के साथ गठबंधन किया गया है । उदभव के सचिव दीपक तोमर ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव में भव्य कार्निवल निकाला जायेगा जहां विभिन्न देशों के प्रतिभागी एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से आये प्रतिभागी पारम्परिक परिधानों में नृत्य करते हुये चलेंगे । एकल नृत्य क्लासिकल, एवं सेमी क्लासिकल केटेगरी में आयोजित किया जायेगा। ग्वालियर के होनहार कलाकारों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुति का यह सुनहरा अवसर है।

ये भी पढ़ें – कानून मंत्रालय करेगा 14 से 17 अक्टूबर तक कानून मंत्रियों और विधि सचिवों का अखिल भारतीय सम्मेलन 

संबंधित समाचार