पढ़ाई से तंग आकर लड़की ने घर छोड़ा, अपहरण की रच डाली कहानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में 14 वर्षीय एक लड़की अपने घर से भागकर पड़ोस के चंद्रपुर जिला चली गई और अपहरण की फर्जी कहानी रच डाली। लड़की ने अपनी मां द्वारा पढ़ाई के लिए बार बार टोकाटाकी करने से तंग आकर ऐसा कदम उठाया। यह भी पढ़ें- जींद में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो युवकों …

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में 14 वर्षीय एक लड़की अपने घर से भागकर पड़ोस के चंद्रपुर जिला चली गई और अपहरण की फर्जी कहानी रच डाली। लड़की ने अपनी मां द्वारा पढ़ाई के लिए बार बार टोकाटाकी करने से तंग आकर ऐसा कदम उठाया।

यह भी पढ़ें- जींद में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो युवकों पर मामला दर्ज

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लड़की शुक्रवार दोपहर नागपुर के नंदनवन इलाके में घर से निकली थी और देर शाम बस से यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर चंद्रपुर पहुंची। जब लड़की से संपर्क नहीं हो पाया तो उसके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुरू की।

अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया, ‘‘इस बीच, चंद्रपुर शहर पहुंचने के बाद लड़की वहां राम नगर थाने गई और पुलिस को बताया कि उसका नागपुर से दो महिलाओं ने एक कार में अपहरण कर लिया था और उसे चंद्रपुर लाया गया।

उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह किसी तरह उनके चंगुल से बचने में कामयाब रही।’’ इसके बाद चंद्रपुर पुलिस ने नागपुर में उसके माता-पिता से संपर्क किया और बाद में उसे परिवार के हवाले कर दिया गया। नागपुर के नंदनवन पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच की, जिसमें उन्होंने पाया कि लड़की खुद चंद्रपुर की ओर गई थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब पुलिस ने लड़की को फुटेज दिखाया और उससे उसके कृत्य का मकसद पूछा, तो उसने बताया कि अपनी मां द्वारा पढ़ाई के लिए लगातार कहने से तंग आकर नाटक किया था।’’

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: प्रधानाचार्य पर नाबालिग छात्रा संग अश्लीलता कर बाल काटने का आरोप, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार