बरेली: कुमार धर्मेंद्र मीरगंज भेजे गए, आईएएस प्रत्यूष बने एसडीएम सदर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने रविवार को जिले के दो एसडीएम के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। तबादले की कड़ी में एक एसडीएम की कुर्सी चली गई है। उन्हें अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय की जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र को यहां से हटाकर एसडीएम मीरगंज की जिम्मेदारी दी …

बरेली, अमृत विचार। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने रविवार को जिले के दो एसडीएम के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। तबादले की कड़ी में एक एसडीएम की कुर्सी चली गई है। उन्हें अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय की जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र को यहां से हटाकर एसडीएम मीरगंज की जिम्मेदारी दी है। जबकि हाल ही में आए आईएएस प्रत्यूष पांडेय को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: संजय नगर में 10 दिन से घरों में भरा पानी, निगम नहीं करा पाया काम

एसडीएम मीरगंज रहीं शिल्पा ऐरन को हटा दिया है। इधर आईएएस प्रत्यूष पांडेय ने मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार से भी मुलाकात की है। डीएम ने नहने राम को आंवला के एसडीएम पद से हटाते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय का चार्ज सौंपा है। वहीं अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय का चार्ज संभाल रहे वेद प्रकाश मिश्रा को एसडीएम आंवला का चार्ज सौंपा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दीये की रोशनी पर महंगाई का अंधेरा, बारिश ने बढ़ाईं मुश्किलें

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज