T20 World Cup : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज शान मसूद हुए चोटिल
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन की शुरुआत करने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज शान मसूद को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में नेट प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान मोहम्मद नवाज की एक शॉट बॉल उनके सिर के दाईं तरफ आकर लगी, जिसके बाद …
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन की शुरुआत करने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज शान मसूद को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में नेट प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान मोहम्मद नवाज की एक शॉट बॉल उनके सिर के दाईं तरफ आकर लगी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि पाकिस्तान टीम को अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है।
Update:
قومی کھلاڑی شان مسعود کو پریکٹس کے دوران شدید تیز گیند لگی اور گیند شان مسعود کے منہ پر لگی… پی سی بی میڈیکل پینل شان مسعود کا مکمل معائنہ کررہا ہے
Get well soon bro @shani_official#PakistanCricket #PAKvIND #ShanMasood pic.twitter.com/jm064UWlPR— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) October 21, 2022
सोशल मीडिया पर शान मसूद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें चोट लगने के बाद जमीन पर लेटे दिखाया गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि शान मसूद को पाकिस्तानी खिलाड़ी और स्टाफ घेर लेते हैं। इसी दौरान फिजियो और मेडिकल स्टाफ उनका तुरंत ही ट्रिटमेंट भी करते हैं, लेकिन फिर उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाता है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की टीमें:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।
ये भी पढ़ें : मैं लिखित में दे सकता हूं…पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा, इस भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा दावा
