पोस्टर रिलीज : 10 नवम्बर से दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। काकोरी कांड के महानायक अशफाक उल्ला खां के 122वें जयंती पर अवाम का सिनेमा की ओर से आयोजित होने वाले दो दिवसीय अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 16वां ऐपिसोड 10 नवंबर से राजकीय आईटीआई के अशफाक-बिस्मिल सभागार में शुरू होगा। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के लोगों ने शनिवार को पोस्टर रिलीज किया …

अमृत विचार, अयोध्या। काकोरी कांड के महानायक अशफाक उल्ला खां के 122वें जयंती पर अवाम का सिनेमा की ओर से आयोजित होने वाले दो दिवसीय अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 16वां ऐपिसोड 10 नवंबर से राजकीय आईटीआई के अशफाक-बिस्मिल सभागार में शुरू होगा। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के लोगों ने शनिवार को पोस्टर रिलीज किया और मंडल कारागार स्थित शहादत स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के तहत 10 और 11 नवंबर को सरोकारी फिल्मों का प्रदर्शन, फोटो एवं दस्तावेजों की प्रदर्शनी, सेमीनार, नाटक, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता, फैशन शो, पुस्तक प्रदर्शनी, फिल्म मेकिंग वर्कशॉप आदि विविध सामाजिक सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होना है।
अयोध्या फिल्म समारोह के संस्थापक शाह आलम राना ने बताया कि आज से 17 वर्ष पूर्व 28 जनवरी 2006 में यहीं से सफर की शुरुआत हुई थी। डॉ. आरबी राम के आर्थिक सहयोग तथा आजादी आंदोलन के योद्धा अनंत श्रीवास्तव के सुझाव पर संविधान बना तथा अरमान अमरोही ने लोगों डिजाइन किया। उन्होंने बताया कि पोस्टर रिलीज कार्यक्रम में सूर्यकांत पांडेय, सलाम जाफरी, डा. शिवकरन, अंकित कुमार, अंतरिक्ष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: दीपोत्सव तैयारी में प्रशासन ने झोंकी ताकत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज