छठ पूजा से पहले CM नीतीश का बड़ा तोहफा, सूखे से परेशान किसानों को मंजूर किए 500 करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पटना। इस साल मूसलाधार बारिश ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है। बारिश की वजह से फसल और सब्जियों का भारी नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार कदम उठा रही हैं। छतीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत सभी राज्य सरकारें क्रॉप कंपनसेशन और प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत किसानों …

पटना। इस साल मूसलाधार बारिश ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है। बारिश की वजह से फसल और सब्जियों का भारी नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार कदम उठा रही हैं। छतीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत सभी राज्य सरकारें क्रॉप कंपनसेशन और प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत किसानों को बीमा की धनराशि दिलवा रही हैं।

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा तीन दिन के लिए स्थगित, 27 अक्टूबर को तेलंगाना से फिर होगी शुरू

अब बिहार सरकार ने छठ पूजा से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूखे से पीड़ित हर किसान परिवार की मदद की घोषणा की है। सूखे से परेशान किसानों के लिए 500 करोड़ मंजूर किए गए हैं।

11 जिले मिले सूखा प्रभावित
बिहार के सीएम ने हेलीकॉप्टर और ग्राउंड पर घूमकर फसल नुकसान का जायजा लिया था। राज्य के सभी जिलों की ग्राउंड रिपोर्ट देखी गई। 11 जिले ऐसे सामने आए, जोकि गंभीर सूखे की चपेट में थे। सभी जिलों की समीक्षा करने पर इन जिलों की 937 पंचायतों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया।

हर परिवार को मिलेंगे 3500 रुपये
सूखाग्रस्त हर परिवार को 3500 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए बिहार सरकार ने 500 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। चीफ मिनिस्टर नितीश कुमार ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए हैं कि छठ पूजा से पहले हर हाल में पीड़ित परिवारों के खाते में धनराशि पहुंचा दी जाए। इसके लिए जमीनी स्तर पर अधिकारी कर्मचारी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित किसान धनराशि से न छूटे। यदि कोई किसान शिकायत करता है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलापफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- नरकासुर राक्षस के पुतले जलाकर दिवाली मनाते हैं गोवावासी, सीएम ने दी शुभकामनाएं

संबंधित समाचार