आकर्षण का केंद्र : 5100 दीप जला कर मनाया दीपोत्सव, सजाई रंगोली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। पांच दिनों तक चलने वाले प्रकाश पर्व के पश्चात गोसाईगंज कस्बे के भोला साव धर्मशाला स्थित दुर्गा मंदिर में शनिवार रात को दीपोत्सव आयोजित किया गया। दीपोत्सव में मंदिर परिवार समेत कस्बे की महिलाओं, युवा व बच्चों ने परिसर में आकर्षक रंगोली बनाई। शाम सात बजे मन्दिर परिसर में 5100 दीपक जलाकर …

अमृत विचार, अयोध्या। पांच दिनों तक चलने वाले प्रकाश पर्व के पश्चात गोसाईगंज कस्बे के भोला साव धर्मशाला स्थित दुर्गा मंदिर में शनिवार रात को दीपोत्सव आयोजित किया गया। दीपोत्सव में मंदिर परिवार समेत कस्बे की महिलाओं, युवा व बच्चों ने परिसर में आकर्षक रंगोली बनाई।

शाम सात बजे मन्दिर परिसर में 5100 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया।दीपोत्सव में भव्य रंगोलियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। साढ़े आठ बजे माँ दुर्गा की आरती उतारी गई और छप्पन भोग का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।

आयोजक राजेश कसौधन ने बताया कि दीपोत्सव दूसरी बार मनाया गया। इसमें सभी की सहभागिता रही। इस अवसर पर विजय गुप्ता,जगदीश सोनी, रमेशचंद्र, इंद्रप्रकाश पांडेय, गोपाल, श्यामजी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- दीपोत्सव पर सख्तियां : 100 करोड़ का भी कारोबार नहीं कर सका बाजार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज