आगरा: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत 12 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा, अमृत विचार। यूपी के आगरा में गुरूवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां के एत्मादपुर क्षेत्र में कुबेरपुर के पास हाईवे पर उत्तम कोल्ड के सामने रोडवेज बस टैंकर से टकरा गई। हादसे में रोडवेज के कर्मचारी समेत दो की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। घायलों को एसएन मेडिकल …

आगरा, अमृत विचार। यूपी के आगरा में गुरूवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां के एत्मादपुर क्षेत्र में कुबेरपुर के पास हाईवे पर उत्तम कोल्ड के सामने रोडवेज बस टैंकर से टकरा गई। हादसे में रोडवेज के कर्मचारी समेत दो की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

मिली जानकारी के अनुसार आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस कानपुर से मथुरा जा रही थी। उसमें करीब 30-35 यात्री सवार थे। एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर में नेशनल हाईवे 2 पर जोधा अकबर होटल के सामने बस हाईवे किनारे टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसा होते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंच गए। घायलों को बस से निकालने के साथ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

ये भी पढ़ें-बहराइच: धान की कटाई कर रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज