ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कम्प्यूटराइजेशन के लिए 22 करोड़ रूपए स्वीकृत- CM गहलोत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों के तहत प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों (पैक्स) के कम्प्यूटराइजेशन योजना की राज्य में क्रियान्विति के लिए 22.07 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। इस मंजूरी के बाद वित्त वर्ष 2022-23 में 1730 समितियों का कम्प्यूटराइजेशन हो सकेगा। ये भी पढ़ें:-सेना ने पुंछ में …

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों के तहत प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों (पैक्स) के कम्प्यूटराइजेशन योजना की राज्य में क्रियान्विति के लिए 22.07 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। इस मंजूरी के बाद वित्त वर्ष 2022-23 में 1730 समितियों का कम्प्यूटराइजेशन हो सकेगा।

ये भी पढ़ें:-सेना ने पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक आतंकवादी ढेर

गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में कुल 7217 समितियों में से प्रथम चरण के तहत 1730 समितियों का कम्प्यूटराइजेशन किया जाएगा। कम्प्यूटराइजेशन के लिए प्रत्येक समिति के लिए एक लाख 27 हजार रूपए के राज्यांश को स्वीकृति दी गई है।

ये भी पढ़ें:-यूक्रेन संघर्ष ने राजनीतिक रूप से लाभ उठाने की गुंजाइश बढ़ा दी है: जयशंकर

संबंधित समाचार