छत्तीसगढ़: किरंदुल-विशाखापट्टनम के बीच चलने दो ट्रेन किरंदुल नहीं जाएंगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। रेलवे ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर चलने वाली यात्री ट्रेनों में नाइट एक्सप्रेस को 05 से 19 नवंबर एवं पैसेंजर 07 से 21 नवंबर तक किरंदुल नही जायेगी, इन दोनो यात्री ट्रेनों को सिर्फ दंतेवाड़ा तक चलाने का फैसला लिया गया है। यात्री ट्रेन सुविधा पर बार-बार …

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। रेलवे ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर चलने वाली यात्री ट्रेनों में नाइट एक्सप्रेस को 05 से 19 नवंबर एवं पैसेंजर 07 से 21 नवंबर तक किरंदुल नही जायेगी, इन दोनो यात्री ट्रेनों को सिर्फ दंतेवाड़ा तक चलाने का फैसला लिया गया है।

यात्री ट्रेन सुविधा पर बार-बार लगने वाले ब्रेक का सीधा खामियाजा यहां के यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। ईको रेलवे के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर ए के त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए नाइट एक्सप्रेस को 05 नवंबर से 19 नवंबर एवं पैसेंजर 07 से 21 नवंबर तक दंतेवाड़ा तक चलाने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ: भानुप्रताप पुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव 05 दिसम्बर को

संबंधित समाचार