लखनऊ: डकैती की योजना बना रहा था गिरोह, पुलिस ने दबोचा
अमृत विचार संवाददाता/लखनऊ। गोमती नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शहर में एक बड़ी डकैती की घटना को होने से पूर्व ही विफल कर दिया है। सोमवार रात विपुलखंड में सहारा ओवरब्रिज के नीचे डकैती की योजना बना रहे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत सात डकैतों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार …
अमृत विचार संवाददाता/लखनऊ। गोमती नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शहर में एक बड़ी डकैती की घटना को होने से पूर्व ही विफल कर दिया है। सोमवार रात विपुलखंड में सहारा ओवरब्रिज के नीचे डकैती की योजना बना रहे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत सात डकैतों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह सरगना मोहनलालगंज के तिलोपुर का निवासी रंजीत यादव (25) व उसके साथी मलिहाबाद के हमिरापुर का निवासी हारुन (30), अलीगंज के केशव नगर का निवासी दानिश (33), अलीगंज के सेक्टर-एम का निवासी मुन्ना मिश्रा, कानपुर के कल्याणपुर थानांतर्गत इंदिरा नगर का निवासी अमन उर्फ कुशाग्र त्रिपाठी (28), उत्तराखंड के उधमसिंह जिले के सितारगंज गांव का निवासी रेशम सिह उर्फ रिंकू (30) और उत्तराखंड के ही हरिद्वार जिले के कलियर थानांतर्गत मान्नूबास का निवासी अंकित चौधरी (26) शामिल है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सोमवार रात क्राइम ब्रांच की टीम से गोमतीनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि विपुलखंड में सहारा ओवरब्रिज के नीचे कुछ युवक एक बड़ी कार लेकर खड़े हैं और उनके पास असलहा भी है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी कर आरोपियों का गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि वे गोमती नगर के रिहायशी इलाके में ही एक घर में डकैती करने की योजना बना रहे थे, इसके लिए वे पिछले कई दिनों से घर की रेकी कर रहे थे। आरोपियों के पास से पुलिस को एक पिस्टल, तीन कारतूस, गैस कटर, वायर कटर, लोहे का सब्बल, पेचकस आदि लूट-डकैती में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।
रंजीत के खिलाफ कई मामले दर्ज
गोमतीनगर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सात सदस्यों में से चार का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास है। वहीं गिरोह के सरगना रंजीत यादव के खिलाफ चोरी-लूट समेत कई मामले दर्ज हैं। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-पुलिस मुठभेड़ : उद्यमी के घर दिनदहाड़े डाली थी डकैती
