Sunny Leone बनेंगी टीचर! Admit Card में छपी एडल्ट तस्वीर, कर्नाटक कांग्रेस का करारा तंज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शिवमोगा। कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायडू ने ट्वीट किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग पर कैंडिडेट की तस्वीर की बजाय पूर्व एडल्ट स्टार की फोटो छापने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि विधानसभा में ब्लू फिल्म देखने वाली पार्टी से और क्या उम्मीद की जा सकती है? ये भी पढ़ें:-‘इंडिया लॉकडाउन’ का …

शिवमोगा। कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायडू ने ट्वीट किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग पर कैंडिडेट की तस्वीर की बजाय पूर्व एडल्ट स्टार की फोटो छापने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि विधानसभा में ब्लू फिल्म देखने वाली पार्टी से और क्या उम्मीद की जा सकती है?

ये भी पढ़ें:-‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर आउट, इस दिन OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म होगी रिलीज

कर्नाटक में छह नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2022) के एक अभ्यर्थी के हॉल टिकट पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर छपी हुई थी। एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

यह गड़बड़ रुद्रप्पा कॉलेज में तब सामने आयी जब एक अभ्यर्थी ने अभिनेत्री की तस्वीर वाला अपना हॉल टिकट दिखाया, जिसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन भरते समय तस्वीर अपलोड होने के वक्त यह गड़बड़ी हुई होगी।

अभ्यर्थी ने कहा कि उसने ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा था बल्कि दूसरे लोगों को उसके लिए भरने को कहा था। शिक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसके लिए ‘यूजर आईडी और पासवर्ड’ दिया जाता है जो खासतौर से अभ्यर्थी के पास ही होता है तथा कोई और इससे छेड़छाड़ नहीं कर सकता।

विभाग ने कहा कि उसकी परीक्षा के लिए हॉल टिकट बनाने में कोई भूमिका नहीं होती क्योंकि यह केवल अभ्यर्थी करता है। जन निर्देश विभाग ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि मीडिया इस मुद्दे पर जो भी दिखाए लेकिन इसमें विभाग की कोई भूमिका नहीं है। फिर भी हमने पुलिस से मामले की जांच करने तथा घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें:-एकता और रिया कपूर फिल्म ‘द क्रू’ को रही प्रोड्यूस, ये दिग्गज अभिनेत्रियां एक साथ आएंगी नजर

संबंधित समाचार