खड़गे ने आंदोलनकारी किसानों से किये गये वादों को ‘पूरा नहीं करने’ के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान ‘शहीद हुए 700 से अधिक किसानों’ को शनिवार को श्रद्धांजलि दी थी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), मुआवजे और तीन केंद्रीय कृषि कानूनों
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), मुआवजे और तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने वाले किसानों के खिलाफ मामलों को वापस लेने संबंधी अपने वादों को पूरा नहीं करने का रविवार को आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें- Gujarat Election: चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, सात बागी नेताओं को किया निलंबित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के शनिवार को एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने किसानों के साथ एकजुटता प्रकट की थी। खड़गे ने ट्वीट किया, ‘किसानों को गाड़ी के नीचे कुचलवाने वाली मोदी सरकार ने किसानों को लागत प्लस 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया, शहीद 733 किसानों को मुआवजा भी नहीं दिया और उनके खिलाफ मामला भी वापस नहीं लिया।’
उन्होंने कहा, ‘इन्हीं आश्वासन पर पिछले साल किसानों ने आज ही के दिन किसान विजय दिवस’ मनाया था। खड़गे ने कृषि कानूनों के विरोध का एक वीडियो भी साझा किया। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान ‘शहीद हुए 700 से अधिक किसानों’ को शनिवार को श्रद्धांजलि दी थी।
ये भी पढ़ें- 'भारत जोड़ो यात्रा' से पैदा हुई सकारात्मक ऊर्जा पर सावरकर की आलोचना ने फेर दिया पानी: राउत
