Video: चीन में हेनान प्रांत के कारखाने में लगी भीषण आग, 35 से ज्यादा लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

चीन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और भ्रष्टाचार के कारण सुरक्षा संबंधी उपायों में कोताही बरतना आम बात बन गई है।

बीजिंग। मध्य चीन के हेनान प्रांत में रसायनों और अन्य औद्योगिक सामान का कारोबार करने वाली एक कंपनी में आग लगने से 36 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय सरकार ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि घटना में दो लोग घायल हो गए, जबकि दो अन्य लापता भी हैं। वेनफांग जिला सरकार के अनुसार, आग सोमवार शाम चार बजे के आसपास लगी और दमकलकर्मियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया। 

मौके पर 200 से अधिक कर्मी खोज एवं बचाव अभियान को अंजाम दे रहे हैं। 60 दमकल कर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। आग लगने की वजह और हादसे में कंपनी के कितने कर्मचारी मारे गए, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

हालांकि, चीन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और भ्रष्टाचार के कारण सुरक्षा संबंधी उपायों में कोताही बरतना आम बात बन गई है। उत्तरी बंदरगाह शहर तिआंजिन में एक रासायनिक गोदाम में 2015 में हुए एक भीषण विस्फोट में 173 लोग मारे गए थे। मृतकों में से अधिकतर दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारी थे। 

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति जल्द, पाक रक्षा मंत्रालय ने पीएमओ को भेजी पांच नामों की सूची  

संबंधित समाचार