छत्तीसगढ़ : भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में 7 उम्मीदवार मैदान में, 5 दिसंबर को मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

इस उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को मतदान होना है और आठ दिसंबर को मतगणना होगी। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 95 हजार 678 मतदाता हैं।

कांकेर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन चौदह लोगों ने अपना नामांकन वापस लिया, इसके बाद कांग्रेस की सावित्री मंडावी और भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम सहित कुल सात उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने चुनाव के सभी सात उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिया है।

इस उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को मतदान होना है और आठ दिसंबर को मतगणना होगी। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 95 हजार 678 मतदाता हैं। उनमें से एक लाख एक हजार 491 महिलाएं और 95 हजार 186 पुरुष हैं। उपचुनाव के लिए कुल 39 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। स्क्रूटनी के बाद 18 लोगों का नामांकन रद्द हुआ। 

18 नवम्बर को 21 नामांकन को वैध घोषित करते हुए सूची जारी हुई थी। आदिवासी समाज ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए एक प्रत्याशी पूर्व पुलिस अफसर अकबर कोर्राम को उतारकर पूरे चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। भले ही मैदान में 7 प्रत्याशी हैं, लेकिन मुकाबला भाजपा के ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मंडावी के अलावा सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम के बीच है। सर्व आदिवासी समाज ने एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा है उससे चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। 

ये भी पढ़ें : आपूर्ति घोटाला मामला: ED की याचिका पर प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी सुनवाई