त्रिपुरा को अगले शैक्षणिक सत्र तक मिलेगा अपना पहला डेंटल कॉलेज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अगरतला। त्रिपुरा को अगले शैक्षणिक सत्र तक अपना पहला डेंटल कॉलेज मिल जाएगा। एक विधायक ने यह जानकारी दी। विधायक डॉ. दिलीप कुमार दास ने कहा कि यहां आईजीएम अस्पताल की नई इमारत में कॉलेज की स्थापना की जाएगी। आईजीएम अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के प्रमुख दास ने कहा कि विशेषज्ञों की समिति के सुझाव के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही कक्षाओं, ऑपरेशन थिएटर, पैथोलॉजी और प्रशासनिक कार्यों के लिए कुछ बुनियादी ढांचे तैयार कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें - कर्ज माफी का वादा करो, कांग्रेस की सरकार बन जाएगी’, किसान परिवार की महिला का RaGa को सुझाव

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, स्वास्थ्य सचिव डॉ. देबाशीष बसु ने मंगलवार को आईजीएम अस्पताल की नई सात मंजिला इमारत का दौरा किया था, जहां डेंटल कॉलेज बनाया जा रहा है। साहा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।

दास ने कहा, ‘‘ शुरुआत में कॉलेज अस्पताल की नई इमारत में होगा, लेकिन बाद में इसे राजभवन के पास खेजुर्बगन स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जहां उसके लिए पांच एकड़ भूमि आवंटित की गई है।’’ दास ने कहा कि इसके पूरी तरह तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री कॉलेज का दौरा करने के लिए डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) से संपर्क करेंगे ताकि उसे मान्यता मिल सके। 

ये भी पढ़ें - SC ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाए, कहा- कर दी बहुत जल्दबाजी! 

संबंधित समाचार