गोवा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, छह लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पणजी। गोवा के चिंबेल में कर्ज और चिकित्सा बिलों को मंजूरी देने के बहाने अमेरिका के नागरिकों को ठगने के लिए कथित तौर पर एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने के कारण बृस्पतिवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- बोम्मई के बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगा महाराष्ट्रः अजीत पवार

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इंस्पेक्टर विश्वजीत चोडनकर के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम ने चिंचवाड़ा में छापा मारा। उन्होंने कहा, आरोपी नागालैंड और गुजरात के अहमदाबाद से हैं। वे कर्ज और चिकित्सा बिल मंजूर कराने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे थे। हमने कुल मिलाकर 10 लाख रुपये मूल्य के छह लैपटॉप, मोबाइल फोन जब्त किए हैं। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने 22 लाख किसानों का कर्जा किया माफ: गहलोत

 

संबंधित समाचार