अयोध्या: खेती की नई तकनीक सीखने पटना गया किसानों का जत्था

अयोध्या: खेती की नई तकनीक सीखने पटना गया किसानों का जत्था

अमृत विचार, अयोध्या। कृषि प्रौद्योगिकी की नवीनतम तकनीक सीखने के लिए सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत जिले 44 कृषकों का एक जत्था सात दिवसीय दौरे पर पटना के लिए रवाना हुआ। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बस में सवार किसानों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि योजना के अंतर्गत अंतर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण व भ्रमण कार्यक्रम के तहत उद्यान, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य व कृषि से जुड़े 44 किसान केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान पटना, पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (पूर्वी क्षेत्र) आदि स्थलों पर जाकर कृषि की नवीनतम तकनीकियां सीखेंगे। 

उन्होंने बताया कि किसान कृषि प्रौद्योगिकी के आधुनिक एवं नवीनतम तकनीकियों की जानकारी प्राप्त कर अपने आय में वृद्धि कर सकेंगे। उक्त संस्थानों पर विशेष रूप से आलू, गेहूं तथा धान की खेती व पशुपालन की नवीनतम व आधुनिक तकनीकियों की जानकारी प्रक्षेत्र भ्रमण एवं प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त होगी।