Loksabha election 2024: चुनावी मैदान के 'कुमार' बने शिवकुमार-उम्र के 73 वें पड़ाव में 17 वीं बार फिर ठोंकी चुनाव मैदान में ताल

चुनावों में 16 बार शिकस्त खाने के बाद भी हौसला बरकरार

Loksabha election 2024: चुनावी मैदान के 'कुमार' बने शिवकुमार-उम्र के 73 वें पड़ाव में 17 वीं बार फिर ठोंकी चुनाव मैदान में ताल

खालिद अय्यूबी/हरदोई, अमृत विचार। उम्र के 73 वें पड़ाव में पहुंच चुके शिवकुमार ने के हौसलों से साबित होता है कि जुनून से उम्र का कोई ताल्लुक नहीं होता। गांव की पंचायत से ले कर देश की पंचायत में पहुंचने का बार-बार दावा कर चुके शिवकुमार 16 बार शिकस्त खा चुके है। उससे उनके हौसलों पर कोई असर नहीं पड़ा, बल्कि उनके हौसले पहले से और मज़बूत है। उन्होनें 17 वीं बार 19 वीं लोकसभा चुनाव में अपना दावा ठोंक कर साबित कर दिया कि उनके हौसले जैसे पहले थे,आज उससे कहीं बढ़ कर हैं।

शहर के बगल में मन्नापुरवा के शिवकुमार सबसे पहले 2000 में हुए पंचायत चुनाव मैदान में ग्राम पंचायत टण्डौर से दावा ठोंका,उस चुनाव में शिकस्त खानी पड़ी। लेकिन उससे उनका हौसला टूटा नहीं बल्कि और मज़बूत हुआ। उसके बाद शिवकुमार ने न सिर्फ पंचायत चुनाव में अपना दावा ठोंका बल्कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दावेदारी करते हुए ऐसे लोगों की बोलती बंद कर दी,जो कहते है कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ हौसले पस्त हो जाते है। इससे पहले 16 बार चुनाव मैदान में कूदने वाले शिवकुमार ने 17 वीं बार फिर 19 वीं लोकसभा के लिए दावा ठोंकते हुए गुरुवार को पर्चा दाखिल किया। इस दौरान छुर्रियों वाले चेहरे पर अजीब सी चमक दिखाई दे रही थी,उसी चमक के साथ पर्चा दाखिल कर कलेक्ट्रेट से बाहर निकले शिवकुमार ने पूछने पर बताया कि उन्होनें हक दिलाने के लिए अपनी जो लड़ाई शुरु की है,जब तक सांस में सांस है,जारी रहेगी। 

कब और कहां से दाखिल किया पर्चा 
-2000-ग्राम पंचायत टण्डौर
-2002-अहिरोरी विधानसभा चुनाव
-2004-अहिरोरी उप चुनाव
-2004-अहिरोरी विधानसभा चुनाव
-2005-ग्राम पंचायत हरदोई देहात
-2007-अहिरोरी विधानसभा चुनाव
-2009- हरदोई लोकसभा चुनाव
-2010- ज़िला पंचायत सदस्य हरियावां
-2012-गोपामऊ विधानसभा चुनाव
-2014- हरदोई लोकसभा चुनाव
-2015- ज़िला पंचायत टड़ियावां (द्वितीय) व अहिरोरी (प्रथम)
-2017-गोपामऊ विधानसभा चुनाव
-2019-हरदोई लोकसभा चुनाव
-2021- ग्राम पंचायत हरदोई देहात
-2022-साण्डी विधानसभा चुनाव

ये भी पढ़ें -Loksabha election 2024: यूपी की 8 सीटों पर मतदान जारी, मेरठ में अभी तक पड़े 12.66 फीसदी वोट