Kanpur: पूर्व विधायक के पौत्र ने की आत्महत्या; परिजनों में मचा कोहराम, दो वर्ष पूर्व पिता ने भी दी थी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में रहने वाले पूर्व विधायक के पौत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह मां ने कमरे में फांसी के फंदे पर शव लटकते देखा तो चीख निकल गई। आनन-फानन शोर मचाकर अन्य परिजनों को बुलाया और बेटे का दृश्य देखकर अचेत हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।    

आवास विकास हंसपुरम निवासी 21 वर्षीय चयन सिंह ने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके परिवार में मां नीलम सिंह भदौरिया, बहन नित्यानंशी है। इस मामले में पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने बताया कि चयन सिंह सगे भाई लक्ष्मण सिंह के बेटे स्व.नारायण सिंह का बेटा था। वह नशा भी ज्यादा करने लगा था। 

रात में वह भूतल पर बने कमरे में अकेले सोता था जबकि पहली मंजिल पर वह मां के साथ सोती थी। सुबह मां भाई ल कमरे में झाड़ू लगाने गई तो चादर के फंदे से उसका शव लटकता देख होश उड़ गए। परिवार के अन्य लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बहन ने बताया कि रात में भाई घर लौटा तो उसने खुद चाय बनाई और उसे और मां को दी। कहा उसे क्या पता था कि वह सबको छोड़कर चला जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ सकती मुसीबतें; करीबियों की अवैध संपत्तियों की जांच हुई तेज

 

संबंधित समाचार