अरविंद राजभर का बड़ा बयान, बोले- एक्सीडेंटल एमएलए हैं अब्बास अंसारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी के विधायक और बाहुबली मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को एक्सीडेंटल विधायक बताया है। मीडिया से उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दबाव में अब्बास अंसारी को टिकट दिया था। इसके आलावा अरविंद राजभर ने कहा कि सुभासपा आगामी निकाय चुनावों में प्रतिभाग करेगी। 

गौरतलब है कि अब्बास अंसारी के खिलाफ धनशोधन समेत कई मामलों में कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में पुलिस ने उन्हें प्रयागराज से हिरासत में लिया था। अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ सवाल उठाने वाले अरविंद राजभर पहले भी अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं।     

संबंधित समाचार