बहराइच: किराना की दुकान में घुस विशालकाय अजगर, गांव के लोगों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

बहराइच: किराना की दुकान में घुस विशालकाय अजगर, गांव के लोगों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

अमृत विचार, बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत वनग्राम बिछिया में शनिवार को किराने की दुकान में विशालकाय अजगर सांप घुस गया। इससे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।
सुजौली थाना क्षेत्र के बिछिया गांव निवासी लल्लू शर्मा की किराने की दुकान संचालित है। 

Untitled(8)

दुकान में एक विशालकाय अजगर सांप डेरा जमाए बैठा था। ग्राहक को सामान देते समय दुकान मालिक की नज़र जब सामान के बीच में बैठे अजगर पर पड़ी तो वह सहम गया और दुकान से बाहर भाग खड़ा हुआ। दुकान में अजगर के निकलने की बात सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

 तभी कुछ स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए अजगर को पकड़ने को लेकर रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने अजगर को पकड़ लिया। जिसे बोरी में बंद कर लोगों ने उसे आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:-एकेटीयू का 20वां दीक्षांत समारोह आयोजित, डिग्री और मेडल पाकर मेधावियों के खिले चेहरे