Kanpur: पनकी के रैन बसेरा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, शादी-समारोह का हो रहा आयोजन, ठंड में बाहर गुजार रहे रातें

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur News कानपुर के रैन बसेरे में हो रही शादी।

Kanpur News कानपुर के पनकी के रैन बसेरा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। ठंड के मौसम में रैन बसेरा में शादी-समारोह के आयोजन हो रहे है। जबकि लोग बाहर ही रातें गुजार रहे है। वहीं, रजाई-गद्दे भी व्यवस्थित नहीं हैं।

कानपुर, अमृत विचार। पारा लुढ़कते ही शहर में खुले आसमान में सोने वाले लोगों की आफत आ गई है। ठंड हवाओं ने बेघर रिक्शा चालकों, रेहड़ी दुकानदारों, फुटपाथ पर सोने वालों का जीना मुहाल कर दिया है। ऐसे में नगर निगम के रैन बसेरों की लोगों को याद सताने लगी है। जिन रैन बसेरों में इनको पनाह मिलनी चाहिए वहां शादी-बारात की पार्टियां हो रही हैं। पनकी मंदिर स्थित रैन बसेरा में शुक्रवार को ऐसी ही एक पार्टी आयोजित की गई।

नगर निगम के शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में 28 रैन बसेरा हैं। जहां बेघर लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। लेकिन मौजूदा समय में कई रैन बसेरों की बुरी हालत है। पनकी हनुमान मंदिर स्थित बने रैन बसेरे में शुक्रवार को नियम के विरुद्ध शादी-समारोह का कार्यक्रम हुआ।

यहां रैन बसेरे के बाहर बारातियों के लिए खाना बनाया गया तो अंदर दूल्हा-दुल्हन के लिए स्टेज सजाया गया। आयोजन किसकी अनुमति से हुआ खुद नगर निगम को खबर नहीं है। इस आयोजन की कई फोटो सामने आई हैं। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि जानकारी नहीं है, पता करा रहे हैं।

ठंड को लेकर नहीं किए गए उपाय

शहर में रैन बसेरों में अभी जोनल अधिकारियों की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। ठंड शुरू होने के बाद भी अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। कहीं, आवारा जानवर सो रहे हैं, तो कई जगह ताले बंद हैं। कई रैन बसेरे में तो लोगों का कब्जा तक है, जिससे जरूरत मंद लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। नगर निगम में अलाव के भी इंतजाम नहीं किए हैं।

रैन बसेरा का नाम और क्षमता

एक्सप्रेस रोड -1 100, एक्सप्रेस रोड -2 100, बिरहाना रोड एलो.डिसपेंरी 50, सरसैय्या घाट स्थायी 50, सुतरखाना स्थायी 100, फूलबाग पुलिस चौकी के पीछे 100, नवाबगंज अस्पताल 100, ग्वालटोली मेटरनिटी सेंटर 50, भैरो घाट 50, पॉवर हाउस चौराहा राहा स्थायी 50, चिडियाघर चौराहा स्थायी 50,  जाजमऊ सामुदायिक केन्द्र स्थायी 50,  सुजातगंज डम्प सामुदायिक केंद्र 50, डॉ. बीएन भल्ला चिकित्सालय बाबूपुरवा 50, उस्मानपुर 100, सीसामऊ अस्पताल शेल्टर होम (रैन बसेरा) 50, चन्द्रिका देवी मेटेरनिटी सेंटर 100, लाला लाजपतराय हास्पिटल 50,  बाल भवन 50, दर्शन पुरवा मेटरनिटी सेन्टर 100, जेएएम चिकित्सालय 100, श्री रत्न शुक्ल इंटर कालेज जूही 100, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय 100, चाचा नेहरू लायन्स क्लब 50, समुदायिक केंद्र क्यू ब्लाक गोविंद नगर 50,  काकादेव सामुदायिक केंद्र 50, पनकी हनुमान मन्दिर 100, शास्त्री नगर होम्यो डिस्पेन्सरी 50, विजय नगर चौराहा 100

 

 

संबंधित समाचार