ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं है कोई कायर, पैट कमिंस ने जस्टिन लैंगर को दिया जवाब 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लैंगर ने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कायर बताया था

पर्थ। टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने मंगलवार को पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को करारा जवाब देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहीं है और उनके इस तरह के बयान से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ध्यान नहीं भटकेगा। लैंगर ने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कायर बताया और कहा था कि कुछ खिलाड़ियों ने उनकी पीठ के पीछे जो किया और ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक की, उससे उन्हें नफरत है। 

कमिंस ने पहले टेस्ट से पूर्व कह, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में कोई कायर नहीं है। कभी नहीं था।  उन्होंने कहा,  मैं निजी संवाद को कभी सार्वजनिक नहीं करता। कई बार मैदान से बाहर के मसलों पर फोकस होना निराशाजनक होता है लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

लैंगर ने इस साल फरवरी में मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके अनुबंध में दीर्घकालिन विस्तार से इनकार कर दिया था। लैंगर ने बाद में अपना बयान वापिस लेते हुए कहा था कि खिलाड़ी उनके छोटे भाई जैसे है। 

ये भी पढ़ें :  'वह खुशदिल इंसान है और...', उमरान मलिक की तेज गति से अर्शदीप सिंह को मिलती है मदद

 

 

संबंधित समाचार