OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होगी रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली'

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

जी5 ने पोस्टर शेयर किया है, उसमें रकुल के हाथों में ह्यूमन एनॉटमी दिखाने वाला पोस्टर है, जिस पर इंसानों के अंग और डीएनए की आकृतियां बनी हुई हैं। उंट से शेयर करते हुए लिखा कि जमाना बदल रहा है तो हमारी सोच भी तो बदलनी चाहिए।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म छतरीवाली ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। फिल्म छतरीवाली का निर्देशन तेजस विजय देवस्कर ने किया है। छतरीवाली ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होगी। फिल्म एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेरोजगारी की चपेट में आने के बाद कंडोम टेस्टर बन जाती है।

ये भी पढ़ें:-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार पकड़ा गया, कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया

जी5 ने पोस्टर शेयर किया है, उसमें रकुल के हाथों में ह्यूमन एनॉटमी दिखाने वाला पोस्टर है, जिस पर इंसानों के अंग और डीएनए की आकृतियां बनी हुई हैं। रकुल प्रीत सिह ने यह पोस्टर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि जमाना बदल रहा है तो हमारी सोच भी तो बदलनी चाहिए।  सुमीत व्यास रकुल के साथ लीड रोल में हैं। 

ये भी पढ़ें:-FIFA वर्ल्ड कप 2022: जोश में होश खो बैठीं नोरा फतेही, उल्टा लहराया तिरंगा, यूजर्स ने लगाई क्लास

संबंधित समाचार