बरेली: प्रेमिका की हत्या कर थाने पहुंचा प्रेमी, बोला- मजाक में मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। जिस प्रेमी के खातिर महिला ने अपने पति को छोड़ दिया। उसी प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि वह महिला को मारना नहीं चाहता था। उसने मजाक में महिला का गला दबाया था। लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद …

बरेली,अमृत विचार। जिस प्रेमी के खातिर महिला ने अपने पति को छोड़ दिया। उसी प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि वह महिला को मारना नहीं चाहता था। उसने मजाक में महिला का गला दबाया था। लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली के सराय खाम की रहने वाली गुड़िया का निकाह बदायूं के दातागंज निवासी फरियाद के साथ हुआ था। उसके चार बच्चे हैं। कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान पास के रहने वाले जाबिर से हो गई और दोनों में प्यार हो गया। 10 दिन पहले गुड़िया ने ससुरालवालों को बताया कि उसके भाई की सगाई होनी है और वह चारों बच्चों के साथ मायके आ गई। तीन दिन पहले जाबिर ने सूफी टोल में किराय पर मकान लिया और गुड़िया व बच्चों के साथ रहने लगा।

मकान मालिक जफर हुसैन ने बताया कि रविवार रात दो बजे उसने गुड़िया की आवाज सुनी और वह चिल्ला रही थी की बचाओ, बचाओ। यह सुनकर उनके साथ अन्य किरायेदार भी उठ गए। वह जाबिर के कमरे में पहुंचे तो देखा की वह गुड़िया का गला घोंट रहा था। लोगों को देखकर वह फरार हो गया। तब तक गुड़िया की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जफर हुसैन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रेमी के साथ रहना चाहती थी गुड़िया
गुड़िया पति को छोड़कर चारों बच्चों को अपने साथ ले आई थी। वह चाहती थी की जाबिर उससे निकाह कर उसके बच्चों को अपनाए। वहीं, जाबिर कुछ दिन उसके साथ रहकर उसे छोड़ना चाहता था। इस बात को लेकर दोनों का विवाद हो गया था। उनके बीच मारपीट होने लगी।

हल्के से दबाया था पता नहीं कैसे मर गई
जाबिर बोला गड़िया उसे गला घोटकर मारने की बात कह रही थी। पहले उसने हल्के से गला दबाया तो गुड़िया बोली और जोर से दबा कुछ नहीं हुआ। इसके बाद उसने और जोर से दबा दिया और इसके कुछ ही देर बाद गुड़िया की मौत हो गई। यह देखकर वह डर गया और घर से बाहर भाग गया।

खुद पहुंचा थाने, और बताई सारी बात
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जाबिर गुड़िया की मौत होने के बाद खुद ही बारादरी थाने पहुंचा और वहां तैनात पुलिस को सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

“जाबिर ने मकान किराये पर लिया था। उसने रात में अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।” -शितांशु शर्मा, इंस्पेक्टर बारादरी

संबंधित समाचार