UP: कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर...पति-पत्नी और बेटा समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। रिश्तेदारी से बाइक से घर लौट रहे पति पत्नी, बेटे व भाई की बाइक में तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में चारों लोग लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे

सूचना पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने चारों को मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद कैंटर भी पेड़ से जा टकराया। चालक परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए और कैंटर में ही फंस गए। उन्हें निकालने के लिए जेसीबी को बुलाया गया। 

बहजोई के गांव कमालपुर निवासी सुरेश अपनी पत्नी विमलेश, बेटे प्रतीक और भाई संजीव के साथ बाइक से किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे। वहां से बाइक से चारों घर वापस लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे जैसे ही वह बहजोई बबराला मार्ग स्थित गांव खजरा खाकम रोड मोड़ पर पहुंचे तो बबराला की ओर से आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। 

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 और कोतवाल बहजोई संत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। चिकित्सक ने सुरेश 38, विमलेश 34, प्रतीक 14, संजीव 32 को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल संत कुमार ने बताया कि कैंटर में फंसे चालक परिचालक को निकालकर अस्पताल ले जाया गया है।

संबंधित समाचार