जौनपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक अदालत में होंगे पेश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, जौनपुर। द्वारका प्रसाद इंटर कॉलेज दशरथपुर मछली शहर के दो  अध्यापक समेत एक लिपिक को सेवानिवृत्त होने  के आठ बाद भी नही मिला जीपीएफ फण्ड अब जिसके चलते अब इन तीनो रिटायर कर्मचारियों के परिवार को तमाम समस्याओं का सामना झेलना पड़ रहा है।

 

 गौरतलब हो कि अध्यापक सूरत सिंह एवं राजमणि और एक क्लर्क जो 2013 में सेवानिवृत्त हुई, लेकिन आज तक उनका जीपीएस फंड नहीं मिला । जिसके परिपेक्ष में पीड़ितों ने  उच्च न्यायालय में याचिका संख्या 22194/2018  दायर किया गया था।

 

जिसमें सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विक्रम जी चौहान ने आदेश निर्गत किया कि पूर्व में पारित आदेश दिनांक 16. 11. 2022 एवं 17 .1.19 का अनुपालन कि जिनका विद्यालय निरीक्षक जौनपुर एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी ने अभी तक नहीं किया। 

 

मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय में उपरोक्त कंटेंट जारी करते हुए एसएसपी  जौनपुर को निर्देशित किया है कि 12 दिसंबर 2022 को जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर एवं संयुक्त शिक्षा निर्देशक वाराणसी को उच्च न्यायालय में पेश करें याचिका पर रमेश चंद्र तिवारी ने बहस किया था ।

 

यह भी पढ़ें:-सेना भर्ती : अग्निवीर बनने आए तीन युवक घायल, पहुंचे अस्पताल

 

टॉप न्यूज