जौनपुर : अधिवक्ता दिवस पर बाबू बीडी सिंह समेत 10 लोग सम्मानित
अमृत विचार, जौनपुर। देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन को दीवानी अधिवक्ता संघ के सभागार में अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय की अध्यक्षता एवं जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल की उपस्थिति में अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डा. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि आज के युग के अधिवक्ताओं को डा. राजेन्द्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये जो कि सहजता, सरलता और नैतिकता के पर्याय थे। उनकी परीक्षा की कॉपी चेक करते हुए परीक्षक ने टिप्पणी लिखी थी कि परीक्षार्थी परीक्षक से कहीं ज्यादा विद्वान है।
कहा कि अधिवक्ताओं का पेशा न सिर्फ एक स्वतंत्र पेशा है बल्कि समाज में अधिवक्ता अपना एक विशिष्ट स्थान रखते हैं इसलिए अधिवक्ताओं को अपनी कार्यशैली अपने आचार विचार और व्यवहार से समाज की भलाई करने का संदेश भी दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर 10 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को माल्यार्पण और अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला जज ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
सम्मानित होने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं में बासुदेव सिंह, श्याम जी दुबे गांधी,वीरेंद्र नाथ मिश्र,राजनाथ तिवारी,वीरेंद्र कुमार सिन्हा,रामदुलार सिंह,ओम प्रकाश सिंह,उमा शंकर पांडेय, त्रिभुवन यादव,विजय कुमार यादव रहे।सम्मानित होने के लिए नामित 11 वें अधिवक्ता सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव नहीं आ सके थे। अवसर पर अधिवक्ता गण व न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : देव इंद्रावती पीजी कॉलेज ओवरऑल चैम्पियन
