अयोध्या : देव इंद्रावती पीजी कॉलेज ओवरऑल चैम्पियन
हाफ मैराथन महिला वर्ग में ममता ने बाजी मारी, अवध विश्वविद्यालय की एथलेटिक पुरुष व महिला प्रतियोगिता का समापन
अमृत विचार, अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एथलेटिक पुरुष व महिला प्रतियोगिता का समापन शनिवार को नगर आयुक्त विशाल सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी न्यायिक जयजीत कौर मिश्रा व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में देव इंद्रावती पीजी कालेज ओवरऑल चैम्पियन रहा।
प्रतियोगिता के समापन के दिन हॉफ मैराथन महिला वर्ग में प्रथम स्थान ममता राजभर व द्वितीय स्थान नेहा वर्मा देव इंद्रावती पीजी कालेज को मिला। वहीं पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान सौरव तिवारी रानी गणेश महाविद्यालय जामौ, द्वितीय स्थान जुगेश बिंद देव इंद्रावती पीजी कालेज व तृतीय स्थान सुशांत सिंह ग्रामोदय पीजी महाविद्यालय को प्राप्त हुुआ। गोला प्रक्षेपण के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्रवीण नंदिनी नगर पीजी कालेज, द्वितीय स्थान अमन कुमार देव इंद्रावती पीजी कालेज ने प्राप्त किया।
महिला वर्ग में रांची सिंह आरआर पीजी महाविद्यालय अमेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर महिला दौड़ में देव इंद्रावती पीजी कालेज की ममता पाल प्रथम व अंजली पटेल द्वितीय स्थान पर रही। आरती विश्वकर्मा आरआर पीजी महाविद्यालय अमेठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
1500 मीटर पुरुष दौड़ में गुलशन यादव देव इंद्रावती पीजी कालेज ने प्रथम स्थान, सूर्य प्रकाश पंडित राम केदार महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान, प्रदीप कुमार देव इंद्रावती पीजी महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह एवं क्रीडा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह समेत सम्बद्ध कालेज के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : बैडमिंटन में मुकुल व सेजल वाशमी रहे प्रथम
