देहरादून: भाई की शादी के लिए लैंसडॉन पहुंची अभिनेत्री उर्वशी रौतेला 

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

देहरादून, अमृत विचार। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने भाई की शादी के लिए उत्तराखंड आई हुई हैं। जयहरीखाल में अपने बुआ के बेटे के विवाह समारोह में पहुंची उर्वशी ने बताया कि इन दिनों वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तराखंड से विशेष स्नेह मिला है, इसके लिए वह सदा आभारी रहेंगी।

जयहरीखाल के सकमुंडा गांव की में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने बुआ के बेटे (भाई) के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। उर्वशी ने यहां पहुंचे प्रशंसकों को निराश नहीं किया, उनके साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई। विवाह स्थल पर पूरे रीति रिवाज के दौरान उर्वशी अपनी मां मीरा रौतेला व पिता मनवर सिंह के साथ मौजूद रहीं।

 

संबंधित समाचार