औरंगाबाद: राज्यपाल कोश्यारी को हटाने के लिए हुआ विरोध प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल ने हाल ही में डॉ. बीएएमयू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी की थी। जिसके बाद शिवप्रेमी और मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रेल और खान राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि इससे पहले शिव प्रेमियों ने रविवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री अतुल सावे के सामने 'ढोल बजाकर आंदोलन' किया था। शिव प्रेमी और मराठा समुदाय के आंदोलनकारी आज औरंगाबाद के सतारा परिसर इलाके में श्री दानवे के घर के सामने एकत्रित हुए और 'राज्यपाल हटाओ, महाराष्ट्र बचाओ' के नारे लगाने के साथ प्रदर्शन करने लगे।

उन्होंने कोश्यारी को राज्यपाल के पद से हटाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महापुरुषों का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर अपना आंदोलन तेज करेंगे।

ये भी पढ़ें - मानहानि मामला: हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को स्थानीय अदालत में पेशी से 25 जनवरी तक राहत दी

संबंधित समाचार