जयपुर: आप ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत का मनाया जश्न

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। राजस्थान में आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी की जीत होने पर आज जयपुर में जश्न मनाया । इसके लिए आप के प्रदेश कार्यालय में जीत का जश्न समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर आप नेताओं ने कहा कि दिल्ली एमसीडी के नतीजे पार्टी के पक्ष में आने से दिल्ली सरकार को ताकत मिली है।

ये भी पढ़ें - राज्यसभा में वन्य जीव संरक्षण संशोधन विधेयक पेश

पार्टी के कार्यालय प्रभारी सौरभ चौधरी ने बताया कि दिल्ली एमसीडी में 250 सीटों में से आप ने 134 सीटें जीती है। प्रदेश कार्यालय में पार्टी की जीत की खुशी में शंखनाद,आतिशबाजी, रंग-गुलाल, मिठाई वितरण,ढोल नगाड़े बजाकर, कार्यकर्ताओं ने पार्टी जीत का जश्न मनाया। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने जयपुर में पद यात्रा कर रैली की।

ये भी पढ़ें - मार्कफेड का अधिकारी 1.24 करोड़ रुपए के गेहूँ गबन मामले में गिरफ़्तार

संबंधित समाचार