मार्कफेड का अधिकारी 1.24 करोड़ रुपए के गेहूँ गबन मामले में गिरफ़्तार
चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने पटियाला जिले के राजपुरा में तैनात मार्कफेड के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजबीर सिंह बैंस को गेहूँ के स्टाॅक में गबन करने के आरोप में बुधवार को गिरफ़्तार किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी बैंस पर मार्कफैड के चार अन्य कर्मचारियों पर 6097 क्विंटल गेहूँ से भरी 12194 बोरियों की हेरा-फेरी कर सरकारी खजाने को एक करोड़ 24 लाख 61 हजार 658 रुपए का नुकसान पहुँचाने का आरोप है।
ये भी पढ़ें - एमसीडी चुनाव में जीत को ‘आप’ ने बताया बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने 100 सीटें जिताने पर जताया आभार
इस सम्बंध में ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत ब्यूरो के थाना पटियाला में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में बैंस के अलावा फ़रीद ख़ान, दलेर सिंह और अश्वनी कुमार को आरोपी बनाया गया है। गबन का यह मामला गोदाम में बोरियाें की जांच करने के दौरान सामने आया था। आरोपियों ने यह गबन 2013-2014, 2014-2015 और 2015-2016 के दौरान किया था।
ये भी पढ़ें - ED ने मलप्पुरम ज्वेलरी हाउस के मालिक का 2.51 करोड़ रुपये का सोना किया जब्त
