अयोध्या: पराली की आग से गन्ने की ढाई बीघा फसल जलकर राख, छह दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर

अयोध्या: पराली की आग से गन्ने की ढाई बीघा फसल जलकर राख, छह दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। जिले के बीकापुर  कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के खेत में पराली जलाने के दौरान खेत सटे दूसरे किसान की खड़ी गन्ने की फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ढाई बीघा फसल जलकर राख हो गई। पुलिस ने घटना के छह दिन बाद बुधवार को मामले में एफआईआर दर्ज किया है।

घटना कोतवाली क्षेत्र के सप्ताह भर पूर्व रूरूखास मजरा जय लाल मिश्र का पूरा गांव की है। गांव निवासी प्रदीप मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामअजोर मिश्रा ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि बीते 1 दिसंबर को गांव का ही आरोपी विकास पुत्र नाटे ने अपने खेत में समझाने बुझाने के बावजूद पराली जलाने लगा। 

इसी दौरान पराली से निकली चिंगारी ने पीड़ित की खड़ी ढाई बीघा गन्ने की फसल को अपने चपेट में ले लिया और जलकर राख हो गई। विरोध करने पर पीड़ित को आरोपी ने हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी थी। जांच में जुटी पुलिस ने बुधवार शाम को केस दर्ज किया है। कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी विकास के खिलाफ केस दर्ज जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-हाईकोर्ट का आदेश : श्री महेश्वर इंटर कॉलेज के दो प्रवक्ताओं की सेवा समाप्त