तन्मय की टूटी सांस… 400 फीट गहरे बोरवेल से निकाला, 85 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बच सका मासूम
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मंडावी गांव में 6 दिसंबर को 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया है। बच्चे को एंबुलेंस से बैतूल जिला अस्पताल लाया गया। जहां बच्चे की मृत्यु हो गई। तन्मय मंगलवार की शाम करीब पांच बजे खेल रहा था। अचानक ही वह खेल के मैदान में बने बोरवेल में गिर गया। बैतूल के जिलाधिकारी अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि सूचना मिलते ही तन्मय को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था। करीब 80 घंटे के अथक प्रयास के बाद आखिरकार अब सफलता मिल गई।
दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 10, 2022
राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
श्यामेंद्र जायसवाल (ADM, बैतूल) ने बताया कि हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग 85 घंटों तक चला। NDRF, SDRF और पुलिस सभी ने बच्चे तन्मय को बचाने का प्रयास किया लेकिन आज सुबह जब उसको बाहर निकाला गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। चेस्ट कंजेशन (सीने में जकड़न) के कारण तन्मय की मृत्यु हुई है।
मध्य प्रदेश सरकार बैतूल मृतक तन्मय के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। 6 दिसंबर को बैतूल में एक बोरवेल में 8 वर्षीय तन्मय साहू गिर गया था, 85 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज उसे बाहर निकाला गया। बच्चे की मृत्यु हो गई है।
ये भी पढ़ें : पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश! तरनतारन में थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला
