रामपुर: चीनी मांझे से स्वास्थ्य कर्मी की कटी गर्दन, लगे 14 टांके

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, रामपुर। चीनी मांझे पर प्रतिबंध लगने के बाद भी मांझे की खरीद फरोख्त कम नहीं रही है। जिसके कारण लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, कई तो मौत के मुंह में समा चुके हैं। लेकिन प्रशासनिक अफसरों द्वारा इस पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है।

ऐसा ही एक मामला थाना गंज क्षेत्र का सामने आया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात कर्मचारी की चीनी मांझे से गर्दन कट गई है। जिससे वह लहूलुहान हो गए पूरे कपड़े खून से तर बितर हो गए। किसी प्रकार वह पहाड़ी गेट तक आए।

स्थानीय लोगों ने ई रिक्शा में बैठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। राधा रोड वाल्मीकि कालोनी निवासी रघुराज पुत्र शिवचरण जोकि कोयला कोयली में पीएचसी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पद पर तैनात है।

जोकि रोजमर्रा की तरह वह ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे कि इसी बीच बमनपुरी स्टेडियम के पास उनकी गर्दन में चीनी मांझा गिरा, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गए। पूरे कपड़े खून से तर बितर हो गए। किसी प्रकार उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उनको चिकित्सकों ने 14 टांके लगाए। समाचार लिखे जाने तक इमरजेंसी वार्ड में उपचार कराया जा रहा था। 

संबंधित समाचार