भारत में 174 चीनी कंपनियां रजिस्टर्ड, 3560 कंपनियों में हैं चीनी निदेशक : मोदी सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया है कि भारत में कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के साथ 174 चीनी कंपनियां विदेशी कंपनियों के तौर पर पंजीकृत हैं। सरकार के मुताबिक, भारत में 3,560 कंपनियां ऐसी हैं जिनमें चीनी निदेशक हैं। हालांकि, सरकार ने कहा कि चीनी निवेशकों व शेयर धारकों वाली कंपनियों की संख्या बता पाना संभव नहीं है।

देश में इस समय चीन की 174 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान, सरकार ने सोमवार को सदन को सूचित किया कि देश में 174 चीनी कंपनियां पंजीकृत हैं, जो विदेशी कंपनियों के रूप में भारत में कॉर्पोरेट मंत्रालय के साथ व्यापार करती हैं।

सरकार ने यह भी कहा कि सीडीएम डेटाबेस के अनुसार, भारत में 3,560 ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें चीनी निदेशक हैं। सरकार ने बताया है कि चीनी निवेशकों या शेयरधारकों वाली कंपनियों की सही-सही संख्या बताना संभव नहीं है, क्योंकि एमसीए प्रणाली में डेटा अलग से नहीं रखा जाता है। सीडीएम एक प्रकार का डेटा मॉडल है, जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रणालियों और डेटाबेस में प्रक्रियाओं को एकीकृत तरीके से प्रस्तुत करना है।

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने घरेलू कंपनियों में चीनी कंपनियों की हिस्सेदारी को रोकने के लिए कुछ कदम उठाए हैं या उठाने का प्रस्ताव है, सरकार ने कहा कि उसने कंपनियों के कामकाज को विनियमित करने के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत कुछ नियमों  में संशोधन किया है। इसमें निदेशकों की नियुक्ति, प्रतिभूतियों का हस्तांतरण और उन्हें जारी करने की व्यवस्था, अंडरटेकिंग समझौता आदि हैं।

सरकार ने संसद को जानकारी देते हुए कहा कि कुछ संशोधन विदेशी मुद्रा प्रबंधन (गैर-ऋण साधन) नियम, 2019 के तहत किए गए हैं। भारत सरकार ने सरकारी अनुमोदन के बारे में कहा कि इन कंपनियों के लिए गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- तवांग में भारतीय और चीनी सेना की झड़प पर आया ड्रैगन का पहला बयान, जानिए क्या कहा

संबंधित समाचार