लखनऊ: केजीएमयू में बनेगा पालना केंद्र, अनचाहे नवजात बच्चों को मिलेगी नई जिंदगी
लखनऊ, अमृत विचार। आये दिन हम और आप नवजात बच्चों के कूड़े के ढेर में या सड़क किनारे मिलने की घटनाएं सुनते और पढ़ते हैं। लेकिन अब इस पर लगाम लगाने के मकसद से केजीएमयू के क्वीन मैरी महिला अस्पताल में पालना स्थल बनाया जाएगा। जहां कोई भी अपने अनचाहे नवजात को बिना पहचान बताए छोड़ सकता है। एक निजी संस्था ने क्वीन मैरी महिला अस्पताल में पालना स्थल बनाने की निर्णय किया है।
क्वीन मैरी महिला अस्पताल की मेडिकल सुपरीटडेंट डॉ. एसपी जयसवार ने कहा कि इसको लेकर संस्था से बात हो चुकी है। जल्द ही पालना केंद्र बन कर तैयार हो जाएगा। क्वीन मैरी प्रदेश का एकमात्र महिला अस्पताल होगा जहां पर पालना केंद्र बनने जा रहा है। फिलहाल राजधानी के भी किसी भी अस्पताल में पालना केंद्र नहीं है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या एयरपोर्ट पर कोहरे में भी हो सकेगी लैंडिंग, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
