अयोध्या एयरपोर्ट पर कोहरे में भी हो सकेगी लैंडिंग, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

59 गलियों की होगी जांच, जेई को मिली प्रतिकूल प्रवृष्टि 

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। रनवे के फेस - 2 का कार्य पूर्ण होने पर यहां पर एयरबस के साथ ही फ्लाइटों के नाइट लैंडिंग और रात्रि के कोहरे में भी फ्लाइटों की लैंडिंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी नितीश कुमार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग व रनवे का संपूर्ण कार्य 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

29 (14)

इससे पहले जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ महावीर पुरम कॉलोनी व शाहजहांपुर में त्वरित आर्थिक योजना के तहत कराए गए गलियों में इंटरलॉकिंग कार्यों का जायजा लिया। गुणवत्ता खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित जेई नगर निगम सीपी मौर्य को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिये नगर आयुक्त को निर्देशित किया व त्वरित आर्थिक योजना के तहत कराए गए नगर निगम में समस्त कार्यों (59 गलियोंं) की गुणवत्ता की तकनीकी जांच कराए जाने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत गंजा में त्वरित आर्थिक योजना के तहत निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य अभियंता सिविल नगर निगम कमलजीत सिंह को मार्ग के किनारों पर मजबूत रिटेनिंग वॉल बनाकर ही मार्ग के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने व माइनर में पर्याप्त मोटाई की पाइप डालने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: संगीतमय नाट्य 'रामलला की माता' का मंचन 18 को

संबंधित समाचार