बरेली: जन-जन तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए डाकघर सदैव तत्पर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। भारतीय डाक विभाग की ओर से बरेली मंडल में भमोरा व रामनगर उप डाकघर में नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवर डाक अधीक्षक अमित दत्त ने किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: मकान बेचने के बदले दबंगों ने मांगी पांच लाख की रंगदारी

इस दौरान उन्होंने बरेली डाक मंडल में वर्तमान वर्ष में किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। डाक विभाग की एईपीएस (आधार सक्षम भुगतान) सेवा के माध्यम से 23 करोड़ से अधिक रुपये लाभार्थियों के द्वारा अपने खातों से लाभ दिया गया। डाक विभाग के द्वारा आमजनों के लिए मात्र 299/- रुपये में 10 लाख का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराए जाने के बारे में बताया गया।

वर्तमान समय में विभाग आपका डाकघर आपके द्वार के माध्यम से प्रत्येक घर तक सेवाएं पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इन कार्यों में ग्रामीण डाक सेवकों की भूमिका अग्रणी है। इस अवसर पर उपस्थित संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल बरेली परिक्षेत्र ने अपने संबोधन में बरेली डाक परिक्षेत्र के द्वारा विगत और वर्तमान वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों और विशेष उपलब्धियों का विवरण भी साझा किया।

मुख्य अतिथि चीफ पोस्टमास्टर जनरल केके सिन्हा ने ब ताया कि डाकघर समय के साथ-साथ बदलती तकनीक से डिजिटल इंडिया की तरफ अग्रसर है। वर्तमान में भारत विश्व का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है। विभाग द्वारा देश के हर हिस्से में हर तरह के पार्सल की डिलीवरी के साथ-साथ केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे कि सुकन्या योजना, आधार सेवा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और सीएससी सेवाएं एक ही छत के नीचे डाकघर के माध्यम से आम जन तक पहुंच रहीं हैं।

कार्यक्रम के समापन के मौके पर प्रवर अधीक्षक डाकघर द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा मौके पर प्रतीकात्मक रूप से 10 कन्याओं को सुकन्या समृद्धि खातों की पासबुक भी वितरित की गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रेनों में बढ़ी चेनपुलिंग तो अवैध वेंडरों पर चला आरपीएफ का डंडा

 

संबंधित समाचार