Video: बड़ी जोर से निकला अंकल का डांस, फ्लोर पर बन गए तितली, सम्मान में स्टेज हो गया खाली

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

Viral Video : सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम की दुनिया में एक ऐसे अंकल मिले, जिन्होंने सुपरहिट गीत 'यार मेरा तितलियां वर्गा...' पर जोरदार डांस किया। अंकल के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन को गौर से देख सब हैरान हैं।

यह वायरल वीडियो शादी या फिर किसी कार्यक्रम का है, जिसमें एक अंकल सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है ...यार मेरा तितलियां वर्गा...' पर डांस परफोर्मेंस दे रहे हैं। वह 'जानी' द्वारा लिखे इस गीत की हर लाइन को अपने अंदाज से पेश करते हैं, जिसे देखकर लोग जोश में चिल्लाने लगते हैं। क्योंकि गानों के बोल और म्यूजिक के साथ उनके स्टेप्स की टाइमिंग इतनी सटीक बैठती है कि परफोर्मेंस का रस लोगों के दिलों में उतर जाता है। 

https://www.instagram.com/p/Cl_UMU5paRd/


वीडियो के कमेंट पर गौर करें तो एक यूजर ने लिखा कि अंकल का नाम अजय कौशिक है जो यूपी के बागपत में गणित के अध्यापक हैं। गौरतलब है कि  'यार मेरा तितलियां वर्गा...' सॉन्ग जानी ने लिखा है, जिसे अफसाना खान ने गाया है। 

https://www.instagram.com/p/ClkZroIJTuA/



ये भी पढ़ें: Video: 20 बार उठक-बैठक करो, बस में फ्री सफर करो! जानिए कहां बना नया नियम

संबंधित समाचार