Video: 20 बार उठक-बैठक करो, बस में फ्री सफर करो! जानिए कहां बना नया नियम

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर सब हैरान हैं। दरअसल, इस वीडियो में एक महिला एटीएम जैसी मशीन के सामने उठक-बैठक लगा रही है और जब वह 20 बार उठक-बैठक लगा लेती है तो उसे मशीन से एक टिकट मिलती है, जिसके इस्तेमाल से वह फ्री में बस में सफर कर सकती है। आमतौर पर कुछ लोग बस में फ्री में सफर करने के लिए क्या कुछ नहीं करते, लेकिन यहां अगर महज कुछ उठक-बैठक करके आसानी से टिकट मिल जाए तो भला कौन ये मौका अपने हाथ से जाने देगा।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो रोमानिया का है, जहां लोगों को ये शानदार ऑफर दिया जा रहा है। इससे सरकार एक तीर से दो निशाने लगाने की कोशिश कर रही है। एक तो ये कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और दूसरा ये कि इससे लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

https://www.instagram.com/p/CjdC_TfujV7/

 

यह वीडियो वैसे है तो थोड़ा पुराना, जिसे 8 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, लेकिन लोग इसपर अभी भी धड़ल्ले से कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन यानी 40 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं, लोग वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Urvashi Rautela: 'भीगा भीगा है समां, ऐसे में है तू कहां', यूजर्स बोले- बांग्लादेश में है अभी

संबंधित समाचार