Urvashi Rautela: 'भीगा भीगा है समां, ऐसे में है तू कहां', यूजर्स बोले- बांग्लादेश में है अभी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मेरा दिल ये पुकारे आजा गाना पर डांस किया है। पाकिस्तानी वायरल गर्ल आयशा ने अपने दोस्त की शादी में लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल यह पुकारे आजा पर डांस किया था। उनका किया हुआ डांस रातों-रात वायरल हो गया। बॉलीवुड के कई कलाकार इस गाने पर आयशा के अंदाज में थिरकने लगें।
https://www.instagram.com/p/CmOBZY4Iy9v/
हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो कि अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्वशी ट्रेंडिंग गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर डांस करती नजर आ रही हैं। उर्वशी ने यलो सूट पहना हुआ है, जिसमें वह सजी-संवरी कमाल की लग रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'भीगा भीगा है समां, ऐसे में है तू कहां' गाना चल रहा है।
https://www.instagram.com/p/CmN-Qowoy7P/
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
उर्वशी रौतेला के पोस्ट यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग उर्वशी के इस वीडियो को और इसके कैप्शन को एक बार फिर ऋषभ पंत के साथ जोड़ने लगे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, 'बांग्लादेश में है अभी'। वहीं एक अन्य ने लिखा, 'वो बांग्लादेश के साथ टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है। सॉरी अभी नहीं आ पाएगा'। इस तरह से इस पोस्ट पर लोगों के खूब मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : RRR जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी
