Pakistan: 8 महीने की नहीं मिली सैलरी तो छोड़ दिया साथ, स्वदेश लौटे पाकिस्तान हॉकी टीम के कोच

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कराची। पाकिस्तान हॉकी टीम के नीदरलैंड के कोच सेगफ्राइड एकमैन पिछले आठ महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने कहा कि एकमैन सिर्फ वेतन का भुगतान नहीं होने से ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय शिविर से जुड़े अन्य पाकिस्तानी कोच के ‘गैरजरूरी हस्तक्षेप’ से भी नाखुश थे।

सूत्र ने कहा कि पीएचएफ से पाकिस्तान खेल बोर्ड (पीएसबी) के जरिए वेतन के लिए धैर्य के साथ इंतजार करने के बाद एकमैन स्वदेश लौट गए हैं लेकिन आठ महीने तक वेतन नहीं मिलने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है, उन्होंने फैसला किया कि अब बहुत हो चुका और अब वह स्वदेश लौट गए हैं। 

पीएचएफ के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि कोच स्वदेश लौट गए हैं क्योंकि राष्ट्रीय टीम को अभी निकट भविष्य में कोई टूर्नामेंट नहीं खेलना है। अधिकारी ने कहा कि इस महीने के अंत तक कोच को सारा भुगतान कर दिया जाएगा क्योंकि उनका वेतन पीएसबी देता है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ पिछले कुछ वर्षों से वित्तीय संकट से जूझ रहा है और खिलाड़ी भी मौजूदा स्थिति से नाखुश हैं।

ये भी पढ़ें:- An Army of Witches ! : फीफा विश्वकप फाइनल 2022 में अर्जेंटीना को जादूगरनियों के दम पर लियोनल मेसी ने कैसे जिताया ?

संबंधित समाचार