ICC ने गाबा की पिच को औसत से कमतर आंका, जानिए क्यों?
ब्रिसबेन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट मैच दो दिन के अंदर समाप्त होने के बाद मंगलवार को गाबा की पिच को औसत से कम रेटिंग दी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच छह विकेट से जीता। दक्षिण अफ्रीका की टीम दो पारियों में 152 और 99 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे।
आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने कहा, कुल मिलाकर इस टेस्ट मैच के लिए गाबा की पिच गेंदबाजों को कुछ अधिक ही मदद पहुंचा रही थी। इसमें अतिरिक्त उछाल थी और इसमें कभी-कभी अत्यधिक सीम मूवमेंट दिखाई दिया। उन्होंने कहा, दूसरे दिन कुछ गेंदें नीची रह रही थी जिससे बल्लेबाजों के लिए साझेदारी निभाना मुश्किल हो रहा था।
आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार मुझे यह पिच औसत से कमतर लगी क्योंकि इसमें बल्ले और गेंद के बीच समान मुकाबला देखने को नहीं मिला। रिचर्डसन की रिपोर्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेज दी गई है। दोनों टीम के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।
पहली दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में 33 . 5 करोड़ ईनामी राशि
दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में करीब 33 . 5 करोड़ रूपये ईनामी राशि हो गई जो दक्षिण अफ्रीका में फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक है । फ्रेंचाइजी आधारित यह टूर्नामेंट अगले साल 10 जनवरी से 11 फरवरी के बीच खेला जायेगा । इसमें छह टीमें भाग लेंगी जो इंडियन प्रीमियर लीग टीमों की ही होंगी । लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के पहले सत्र में अच्छे पुरस्कार रखने के लिये काफी मेहनत की है । दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में ऐसा पहली बार होने जा रहा है ।’’ छह टीमों जोबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स, डरबंस सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप में विश्व स्तरीय खिलाड़ी नजर आयेंगे । पहला मैच एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें : डकेट के निस्वार्थ भाव में दिखती है टीम की सोच की झलक : बेन स्टोक्स
